भाषा क्या है?
आप सभी को विदेशी भाषा में स्वागत हैं।
विदेसी भाषा उस भाषा को कहते है जो अपनी देश के अलावा दूसरे किसी भी देश की भषा हो । जब आप किसी दूसरे देश की भाषा को सीखते है या पढ़ते है तो सिर्फ आप उस भाषा को ही नही बल्कि आप उस देश की संस्कृति को भी जानने का मौका प्राप्त होता है। संस्कृति किसी भी देश की आत्मा होती है। बिना संस्कृति का देश एक मृत प्राणी के जैसा प्रतित होता है।
विदेशी भाषा जो भाषा अन्य देश में बोली/समझी जाती है उसे विदेशी भाषा (Foreign Language) कहते हैं। दूसरे शब्दों में यह भी कह सकते हैं कि जो भाषा स्वदेश में नहीं बोली जाती वह विदेशी भाषा है, जैसे रूसी भारत के लिये एक विदेशी भाषा है।
No comments:
Post a Comment